खुशखबरी, खुशखबरी
सभी किसान भाइयों/ बहनों को बड़ी प्रसन्नता के साथ सूचित किया जाता है कि अपने क्षेत्र के समस्त लोनी, नॉन लोनी किसान भाई उगाई/बोयी गई फसलों का फसल बीमा सीएससी के माध्यम से करना आरंभ हो चुका है, इसलिए आप अपने क्षेत्र के समस्त किसान भाइयों जो अपनी बोई/उगाई गई फसलों का फसल बीमा निर्धारित समय से पूर्व उचित दस्तावेजों जैसे :- किसान का आधार कार्ड, जमाबंदी, बैंक खाता पासबुक और बोई गई फसल का प्रमाण पत्र के साथ में पंजीयन करके उनकी फसलों का फसल बीमा करवा सकते है , ताकि भविष्य में होने वाली प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से सहयोग प्रदान करवाया जा सके, ताकि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से उनकी फसलों का अगर नुकसान होता है तो बीमित फसल का मुआवजा राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा किसान को मिल सके।
आपसे पुनः निवेदन है कि आप अपने क्षेत्र के समस्त किसान भाइयों की फसल का फसल बीमा डिजिटल सेवा पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
अधिक जानकारी और समस्या समाधान के लिए आप संबंधित वर्टिकल या स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर और सीएससी जिला प्रबंधक व समन्वयक से भी संपर्क कर सकते हैं ।
“PMFBY योजना खरीफ-2024”
पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024
किसान पंजीकरण हेतु अवशयक दस्तावेज़……….
1. अपना खाता पोर्टल से डाउनलोड हो गई डिजिटल हस्ताक्षर और स्वप्रमाणित “जमाबंदी”
2. जिन जिलों के गांवों का भूमि रिकॉर्ड एकीकरण नहीं हुआ, उनके लिए पटवारी/गिरदावर/तहसीलदार दावारा सत्यपित और स्वप्रमाणित जमाबंदी की नकल मान्य होगी।
3. स्वप्रमाणित घोषणा प्रमाण पत्र एवं बुआई प्रमाण पत्र।
4. किसान के बैंक खाते की पासबुक (स्वप्रमाणित)।
5. जमींदार से बटाईदार के लिए शपथ पत्र (100 रुपये)।
6. आधार कार्ड (जमींदार एवं बटाईदार) स्व प्रमाण पत्र।
7. बटाईदार किसान का राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र।
अधिक सूचना के लिए नीचे दी गयी links पर जावे
https://pmfby.gov.in/policyclaim
धन्यवाद