नमस्ते दोस्तों, आपका स्वागत है वंशिका ई मित्र के इस शानदार आर्टिकल पर।
आज हम सब जानते है की बिना कंप्यूटर के हम सब अधूरे है।
आज के इस डिजिटल युग में हमे कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है। इस टॉपिक में हम बात करेंगे RSCIT Course क्या है, इसे कहा से करे और इसे करना क्यों जरुरी है।
प्रिय ज्ञान केंद्र,
राज्य के युवाओं में डिजिटल साक्षरता को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से RKCL द्वारा जुलाई माह में प्रवेशित लर्नर के लिए लकी ड्रा के माध्यम से नगद इनाम की घोषणा की है| जुलाई माह में RS-CIT कोर्स में प्रवेश लेने वाले लर्नर को 500 रुपये से 20,000 रुपये तक के इनाम लकी ड्रा के माध्यम से कुल 15 लाख रुपये नगद प्रोत्साहन राशि वितरित किए जाएंगे।
इस योजना का प्रचार प्रसार करें एवं लर्नर तक योजना की जानकारी अवश्य पहुचाएं| आपका प्रयास शायद किसी जरुररत मंद के काम आ जाये। 💐
RS-CIT क्या है?
आज के इस डिजिटल दौर में, व्यक्तिगत और अपने व्यावसायिक विकास के लिए बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान का होना बहुत ही जरुरी है। RS -CIT राजस्थान के लोगों के बीच आईटी स्किल्स को बढ़ाने के लिए बनाया गया एक पायदे मंद कोर्स है। यह कोर्स वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
RSCIT जरुरी कंप्यूटर स्किल्स को सीखने और डिजिटल दुनिया में अपनी अपनी उपस्तिस्थ्ती बने रहने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है।
RS-CIT एक राजस्थान राज्य सरकार द्वारा एक प्रमाणित आईटी कोर्स जिसका उद्देश्य छात्रों, पेशेवरों और गृहिणियों को बेसिक कंप्यूटर ज्ञान प्रदान करना है। इस कोर्स को कंप्यूटर के फंडामेंटल और प्रैक्टिकल कार्य दोनों को कवर करने के लिए संरचित किया गया है, जो इसे सभी उम्र के लोगों के लिए इजी और फायदेमंद बनाता है।
RS-CIT क्या है RS-CIT (Rajasthan State Certificate in Information Technology) एक मशहूर Computer Course है जो राजस्थान के छात्रों के लिए उपलब्ध है। ये Course Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) और Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) के सहयोग से संचालित किया जाता है। RSCIT क्या है, RS-CIT course में स्टूडेंट्स को बेसिक Computer स्किल्स की जानकारी दी जाती है।
RSCIT कोर्स करने में कम से कम 3 महीने का टाइम लगता है, RSCIT क्या है इसमें छात्रों को कंप्यूटर के फंडामेंटल्स एवं कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज दिया जाता है। कोर्स होने के बाद RSCIT कोर्स का एग्जाम RKCL द्वारा संचालित किया जाता है ।
RS-CIT कोर्स करने के लिए योग्यता?
इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ मैट्रिक्स पास होना अनिवार्य है। इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष है। इस कोर्स का मुख्य उदेश्य है कंप्यूटर लिटरेसी को प्रमोट करना है और स्टूडेंट्स को बेसिक कंप्यूटर स्किल्स की जानकारी देना।
RSCIT कोर्स करने के फायदे !
दोस्तों अब हम चलते है Important टॉपिक पर। हम कंप्यूटर कोर्स अच्छी नौकरी पाने के लिए करते है। दोस्तों आपको पता है आजकल हर छोटी से छोटी दुकानों पर या कंपनियों में कंप्यूटर का इस्तमाल होता है, अब उन कंप्यूटर को मैनेज करने के लिए एम्प्लोयी की भी जरूरत होती है। आप RSCIT कोर्स कर के दुकान, मॉल एवं कंपनियों में डाटा एंट्री का काम क्र सकते है।
RSCIT कोर्स करने के महत्वपूर्ण फायदे :-
- कौशल विकास
- कैरियर के अवसर
- व्यक्तिगत विकास
- व्यावसायिक उन्नति
RS-CIT कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारी जॉब Opportunities मिल सकती है, जैसे DATA ENTRY OPERATOR, COMPUTER ऑपरेटर, OFFICE ASSISTANT आदि।
यह कोर्स बेरोजगारी भत्ते फॉर्म में भी आवश्यक है।
RS-CIT कोर्स बहुत सी गवर्नमेंट जॉब में भी अनिवार्य है।
आरएस-सीआईटी कोर्स एक मूल्यवान पहल है जो व्यक्तियों को जरुरी आईटी का ज्ञान प्रदान करता है, जिससे डिजिटल रूप से दुनिया में आगे बढ़ने में मदद मिलती है । चाहे आप एक छात्र हों जो अपने शैक्षणिक प्रदर्शन को बढ़ावा देना चाहते हों, एक पेशेवर हों जो अपने करियर की संभावनाओं को बढ़ाना चाहते हों, या एक गृहिणी हों जो डिजिटल दुनिया से जुड़े रहना चाहती हों, आरएस-सीआईटी आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही मंच प्रदान करता है। आज ही आरएस-सीआईटी में नामांकन करें और डिजिटल रूप से साक्षर बनने की दिशा में पहला कदम उठाएं।
Rscit के लिए नजदीकी सेंटर वीर तेजा कप्यूटर सेंटर कितलसर
-
MO. 9461670030
RS-CIT Cash Prize 2024 worth 15 lakh
उद्देश्य:
आज की तेज़ गति वाली डिजिटल दुनिया में, कंप्यूटर कौशल लगभग हर करियर के लिए ज़रूरी हो गए हैं। नई तकनीकों के आगमन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ती निर्भरता के कारण नियोक्ता चाहे सरकारी क्षेत्र के हों या प्राइवेट कंप्यूटर कौशल वाले उम्मीदवारों की तलाश करते हैं। राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को डिजिटल साक्षर बनाने और कंप्यूटर कौशल विकसित करने के उद्देश्य से, RKCL इस वर्ष RS-CIT Cash Prize 2024 शुरू कर रहा है। जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक लर्नर को प्रोत्साहन मिल सके।
योजनाः
राज्य के युवाओं में डिजिटल साक्षरता को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से RKCL द्वारा जुलाई माह में प्रवेशित लर्नर के लिए नगद इनाम की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत जुलाई में RS-CIT कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 20,000 रुपये तक का नगद इनाम लकी ड्रा के माध्यम से दिया जाएगा। जुलाई माह में RS-CIT कोर्स में प्रवेश लेने वाले लर्नर को 500 रुपये से 20,000 रुपये तक के इनाम लकी ड्रा के माध्यम से कुल 15 लाख रुपये नगद प्रोत्साहन राशि वितरित किए जाएंगे।
पात्रताः
RS-CIT जुलाई बैच में प्रवेशित (कनफर्ड) सभी लर्नर ।
ITGK द्वारा ध्यान रखे जाने योग्य निर्देश :-
1. इस योजना में शामिल होने के लिए यह आवश्यक है कि लर्नर जुलाई 2024 बैच में प्रवेश ले (Confirmed Admission) I
2. नकद प्रोत्साहन लकी ड़ा के माध्यम से निर्धारित की जाएगी।
3. नकद प्रोत्साहन के लिए प्रत्येक छात्र को केवल उसी जिले के लकी ड्रा में मौका मिलेगा, जिस जिले में उसने RS-CIT पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है।
4. एक छात्र को अधिकतम एक नकद प्रोत्साहन प्रदान की जाएगी।
5. एक जिले में दी जाने वाली कुल नकद प्रोत्साहन RKCL द्वारा निर्धारित की जाएगी।
6. विजेता को राशी एकमुश्त दी जाएगी। विजेताओं की संख्या RKCL द्वारा निर्धारित की जाएगी।
7. RKCL द्वारा लर्नर का नकद प्रोत्साहन ITGK के बैंक अकाउंट में ही ट्रान्सफर की जाएगी जिसे ज्ञान केंद्र
द्वारा एक निश्चित समय सीमा में चयनित लाभार्थियों को देनी होगी।
8. भाग्यशाली विजेताओं की सूची आरकेसीएल की वेबसाइट www.rkcl.in पर प्रकाशित की जाएगी।