सभी को सूचित किया जाता है कि सहरिया एवं कथौडी जनजाति परिवार के लिए खाद्य सुरक्षा की साइट चालू हो चुकी है ॥
सहरिया एवं कथौडी जनजाति परिवार में शामिल है उनके लिए विभाग द्वारा NFSA खाद्य सुरक्षा में राशन कार्ड चालू करने व नये नाम जोड़ने की सेवा ई-मित्र पोर्टल पर प्रारंभ कर दी गयी हे ॥
खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत समाविष्ट करने हेतु अपील प्रस्तुत करने हेतु आवेदन ( शहरी क्षेत्र )
नोट :- मजदूर डायरी /पेंशन /विकलांग सर्टिफिकेट वाले के गेहूं के फॉर्म अभी चालू नही हुए है
इसलिए ईमित्र के बार बार चक्कर ना काटे 🙏
समावेशन ( Inclusion) की प्राथमिकता श्रेणी:-
ऐसे परिवार द्वारा जो उपरोक्त योजनाओ में शामिल नहीं है तथा निम्न योजनाओं / वर्गो में शामिल है , उन्हें खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा |
5h. सहरिया एवं कथौडी जनजाति परिवार#12
सहरिया जाति कौन सी है?
सहरियाओं को राजस्थान में सबसे पिछड़ी जनजाति माना जाता है और राजस्थान से विशेष रूप से कमजोर जनजाति (पीवीटीजी) में शामिल एकमात्र समूह है। सहरिया राजस्थान के बारां जिले में शाहबाग और किशनगंज तहसील का एक स्वदेशी समुदाय हैं। उनके मुख्य व्यवसायों में शिफ्टिंग काश्तकार, शिकारी और मछुआरे के रूप में काम करना शामिल है।
कथौड़ी जनजाति :-
कथौड़ी जनजाति राजस्थान की आदिवासी जनजातियों में से एक है। वैसे कथौड़ी जनजाति महाराष्ट्र की मूल निवासी है। कत्था बनाने में दक्ष होने के कारण वर्षों पूर्व उदयपुर के कत्था व्यवसायियों ने इन्हें राजस्थान लाकर बसाया। कथौड़ी लोग घास, फूस, पत्तों व बाँस से बने झोपड़ों में रहते हैं जिसे ‘खोलरा’ कहा जाता है |
हमारा WatsApp ग्रुप जॉइन करे और सूचना के लिए ,
https://chat.whatsapp.com/HaAKlpgGU70KF94kUuMydI
रामनिवास उड़द
acquisto online di farmaci a Torino AustarPharma Beauraing Online-Bestellung von Medikamente
in Österreich
médicaments en ligne sans prescription Roemmers El Jagüel Ontvang medicijnen snel en eenvoudig bij u thuis in Nederland